रामपुर: कैसे हो साफ सफाई! कहीं कई-कई की तैनाती तो कहीं सफाई कर्मी ही गायब

साफ सफाई को लेकर पालिका प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान, वार्डों में साफ सफाई नहीं होने पर सभासद जता चुके है नाराजगी

रामपुर: कैसे हो साफ सफाई! कहीं कई-कई की तैनाती तो कहीं सफाई कर्मी ही गायब

रामपुर, अमृत विचार। शहर में कैसे हो साफ सफाई, कहीं कई सफाई कर्मी तैनात हैं तो कहीं सफाई कर्मी गायब हैं पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही से सड़कों पर कई कई दिन तक कूड़ा कचरा, गंदगी पसरी रहती है। इस बात का सभासद कई बार मुद्दा उठा चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी पालिका के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।

शहर की आबादी चार लाख से अधिक है। पालिका के 43 वार्ड हैं। साफ सफाई के लिए आठ सौ ज्यादा सफाई कर्मी हैं जिसमें संविदा कर्मी भी शामिल हैं। नियमानुसार एक वार्ड में 15 या फिर 16 कर्मी होने चाहिए। लेकिन प्रत्येक वार्ड में यह स्थिति नहीं है। हालत यह है कि शहर के तमाम वार्ड ऐसे हैं जहां पर सफाई कर्मियों की संख्या आधी भी नहीं है।

ऐसे में इन वार्डों की हालात और ज्यादा खराब होती जा रही है। वार्ड में शामिल एरिया बड़ा होने की वजह से इन वार्डों में सफाई कर्मियों की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में यहां सफाई कर्मियों की किल्लत का असर यहां की सफाई व्यवस्था पर ही दिखाई दे रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वहीं दूसरी ओर तमाम सभासद भी आक्रोशित है। उन्होंने पिछले दिनों हुई बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा भी उठाया था। इस बात का संतोषजनक जवाब जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे सके थे। सभासदों ने आरोप लगाया था कि सफाई कर्मी पालिका प्रशासन के अधिकारियों के बंगलों, कोठियों की निगरानी के लिए लगे हुए हैं। इस बार की होने वाली बोर्ड की बैठक का सभासद इंतजार कर रहे है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: जनवरी में पीले होंगे एक हजार से अधिक बेटियों के हाथ, अब तक 675 आ चुके आवेदन