रामपुर: मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों को थाना उठाकर लाई पुलिस
रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह से मामले को शांत कराया। उसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।
आवास विकास के वार्ड सभासद का सिविल लाइन स्थित एक टेलर से किसी बात को विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। उसके बाद दोनों ओर से गाली गलौच करते हुए मारपीट हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई। किसी तरह से मामले को शांत कराया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि वार्ड सभा राजू शर्मा और जुबैर टेलर के बीच किसी मामले में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष थाने में बैठे हुए हैं।
