Video : ऐसी भी क्या जल्दी - जान जोखिम में डाल बाइक समेत पार कर रहे रेल पटरी
रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक बाइक सवार युवक की बड़ी लापरवाही दिखी। युवक रेल ट्रैक से बाइक को पार करते दिखा। मौत को दावत देता युवक का वीडियो वायरल होने से जीआरपी की निगरानी पर भी सवाल खड़े हुए हैं। बताते हैं कि पटरियों से बाइक पार कर रहा युवक रेलवे स्टेशन के करीब तीन रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था।
Video : ऐसी भी क्या जल्दी - जान जोखिम में डाल बाइक समेत पार कर रहे रेल पटरी pic.twitter.com/er0Nlsx6my
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 19, 2023
ये भी पढ़ें -आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
