बदायूं: बढ़ने लगी गलन, निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महिला अस्पताल में लग रही लंबी लाइनें, चिकित्सक से बात

बदायूं, अमृत विचार। जैसे-जैसे मौसम में गलन बढ़ती जा रही है वैसे ही छोटे बच्चों को निमोनिया अपनी चपेट में जकड़ती जा रही है, जिससे निमोनिया से पीड़ित बच्चों को दिखाने दौड़ रहे परिजनों की महिला अस्पताल में भीड़ लगने लगी है।

जिला महिला अस्पताल में छोटे बच्चों का उपचार करने वाले डॉक्टर संदीप वार्ष्णे ने मंगलवार को बताया कि जैसे जैसे मौसम में गलन आती जा रही है वैसे ही छोटे बच्चों को बीमारियां जकड़ती जा रही हैं। ठंडे मौसम में छोटे बच्चों को निमोनिया जकड़ रही है। पहले की अपेक्षा अब हर दिन निमोनिया के शिकार बच्चे अधिक आ रहे हैं। अब तक तो दस से बीस बच्चे निमोनिया के आते थे मगर कुछ दिनो से निमोनिया के शिकार बच्चों की संख्या पचास से अधिक होने लगी है।

आज करीब 66 बच्चे निमोनिया के आए हैं। यह सभी छह महीने से लेकर दो साल तक के हैं। इन बच्चों को अधिक ठंड लगने से निमोनिया की शिकायत बढ़ रही है। बच्चों को ठंड से बचाना बहुत मुश्किल है। इन दिनों में छोटे बच्चों को गर्म पानी से नहलाया जाए और उन्हे धूम में बिठाया जाए जिससे छोटे बच्चे सुरक्षित रह सकें।

डॉ. कुमार वासु ने मंगलवार को बताया कि महिला अस्पताल में दो साल तक के बच्चों को ही लाया जाता है। इन दिनो छोटे बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। हर रोज 50 ये 70 बच्चे आ रहे हैं जिनमें से पचास प्रतिशत बच्चों को निमोनिया निकल रहा है। छोटे बच्चों को लाने वाली माताएं एवं अन्य परिजनों को सचेत किया जा रहा है कि बच्चों को ठंड से हर कीमत पर बचाएं। उन्होंने बताया कि डबल निमोनिया हो जाने पर बच्चे को बचाना मुश्किल हो जाता है। ठंड बढ़ने के साथ ही इस बीमारी का बढ़ना भी शुरू हो जाता है।

जिला महिला अस्पताल में इन दिनो छोटे बच्चों को निमोनिया की बीमारी अधिक देखने को मिल रही है। इसलिए उनकी दवाओं की पूरी व्यवस्था की गयी है। अभी कुछ और मौसम बिगड़ने वाला है इसलिए निमोनिया को लेकर अस्पताल में पूरी तरह तैयार कर ली गयी है। जिला महिला अस्पताल में अब हर दिन निमोनिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है- डॉ. इंदु कांत वर्मा - सीएमएस।

ये भी पढ़ें- बदायूं: जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिव्यांगों ने दिखाई क्षमता, विजेताओं को किया गया सम्मानित

संबंधित समाचार