बदायूं: जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिव्यांगों ने दिखाई क्षमता, विजेताओं को किया गया सम्मानित
बदायूं, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर जनपदीय समेकित खेलकूद एवं संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लंबी दौड़, कुर्सी दौड़, सूंघकर पहचानो आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। दिव्यांग बच्चों ने क्षमता का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सारिका गोयल ने दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया और आगे भी खेलते रहने को प्रेरित किया। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग ऐसे काम कर जाते हैं जो सामान्य लोग नहीं कर पाते। संकल्प हो तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। डीआईओएस डॉ प्रवेश कुमार, प्रधानाचार्य अल्पना कुमार, जिला पीटीआई रमेश, सुदेश मिश्रा, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- बदायूं: पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
