रुद्रपुर: प्रयाग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन जारी, आउटसोर्सिंग विभाग का पता नहीं
बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य के युवा बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की जानकारी देने के लिए दो माह पूर्व देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयाग पोर्टल का शुभारंभ किया था। दो माह बीत जाने के बाद भी इस पोर्टल पर फिलहाल बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, लेकिन पोर्टल में सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पदों की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
दरअसल, उत्तराखंड में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री ने रोजगार प्रयाग पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके अलावा देहरादून ओर ऊधमसिंह नगर में सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केंद्रों का भी उद्घाटन किया। इस रोजगार पोर्टल का उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की जानकारी एवं आवेदन करने की जानकारी देना था। इसके अलावा पोर्टल के के माध्यम से विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के पदों की सूचना भी बेरोजगारों को देना था।
ऊधमसिंह नगर के जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रयाग पोर्टल खुलने के बाद अब तक 552 बेरोजगार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है। हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन जारी है। खास बात यह है कि रोजगार प्रयाग पोर्टल शुरू होने के दो माह बाद भी पोर्टल में किसी भी विभाग के आउटसोर्सिंग पदों की सूचना नहीं डाली गयी है। इससे बेरोजगार युवा अपने को हताश महसूस कर रहे हैं।
ऐसे करें प्रयाग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
रुद्रपुर। जिला सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन जारी है। इसके लिए बेरोजगार युवा कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर वेब ब्राउजर पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, लिंग, रोजगार आईडी, रोजगार कार्यालय का नाम, पंजीकरण तिथि, उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी। इसके अलावा बेरोजगारों को एक आईडी भी उपलब्ध करायी जाएगी। इसके माध्यम से पूछी जाने वाली जानकारी भर सकते हैं।
रोजगार प्रयाग पोर्टल चालू है। इसमें अब तक 552 बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। फिलहाल अभी किसी भी विभाग से आउटसोर्सिंग के पदों में भर्ती के लिए कोई डिमांड नहीं आयी है। विभागों की डिमांड आते ही पोर्टल में सूचना डाल दी जाएगी।
-राजेंद्र पंत, जिला सेवायोजन अधिकारी, ऊधमसिंह नगर