अमृत विचार लाइव: खुद ही करें सुरक्षा...रात 10 बजे के बाद सो जाती है पुलिस, चौकियों में पड़ जाते हैं ताले
रामपुर, अमृत विचार। ठंड आते ही अपराधी सक्रिय हो गए हैं। रात 10 बजे के बाद मुख्य चौराहों पर तैनात होने वाली पुलिस भी गायब हो जाती है। सारे चौराहे पूरी तरह से सूने हो जाते हैं। जिसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं, जी हां जनता की सुरक्षा का 24 घंटे दावा करने वाली खाकी खुद ही 10 बजे के बाद थानों, चौकियों और चौराहों को छोड़कर खुद कमरों में जाकर सो जाती है। ऐसे में लूट, डकैती या फिर चोरी जैसी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। मंगलवार रात को कई स्थानों पर अमृत विचार की टीम ने पड़ताल की तो इसका खुलासा हुआ। पेश है दीपक सोलंकी की रिपोर्ट...
केस- 1
चेक पोस्ट पर लटका दिखा ताला
मालगादोम तिराहा हाईवे से जुड़ा होने के कारण वहां पर एक चेक पोस्ट बनाई गई है ताकि हाईवे पर गुजरने वाले लोगों को किसी समय भी कोई परेशानी न हो सके, लेकिन मंगलवार रात को 10.07 बजे उसमें ताला लटकता हुआ मिला। जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस खुद बदमाशों को दावत दे रही है कि आएं और घटना को अंजाम देकर चले जाएं।
केस- 2
पनवड़िया चौकी दिखी खाली
नेशनल हाईवे पर रोडवेज से एक किलोमीटर दूर पनवड़िया चौकी बनी हुई है, जिसमें एक दरोगा और कई सिपाही तैनात रहते हैं। लेकिन जब मंगलवार की रात 10.13 बजे मौके पर जाकर देखा तो चौकी खाली पड़ी थी, हालांकि एक सिपाही जरूर फोन पर बात कर रहा था। उसके बाद वह चौकी में तैनात होने का हवाला देकर वहां पर आ गया।
केस- 3
सिविल लाइन थाना भी दिखा सूनसान
24 घंटे हाईवे पर नजर रखने के लिए गेस्ट हाउस से कुछ दूरी पर सिविल लाइन थाना बना है। जिसमें दो इंस्पेक्टर, एक एसएसआई और करीब 25 सिपाही की तैनाती है, लेकिन मंगलवार रात जब 10.23 पर थाने का नजारा देखा, तो थाना सूनसान पड़ा दिखाई दिया, जबकि हाईवे पर 24 घंटे जज से लेकर नेता तक गुरजरते रहते हैं लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा राम भरोसे चल रही है।
केस- 4
जिला अस्पताल की बंद पड़ी थी चौकी
जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में चौकी बनाई गई है। ताकि रात के समय अस्पताल में किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस वहां पर पहुंच जाए, लेकिन वहां का नजारा भी कुछ अलग तरह का था। मंगलवार रात 10.13 बजे पर चौकी बंद पड़ी थी। किसी भी दरोगा या सिपाही तक का वाहन भी नहीं था।
केस- 5
चौकी हजियानी भी दिखी खाली
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला हजियानी में कुछ साल पहले ही आबादी को देखते हुए चौकी हजियानी का निर्माण कराया गया था, ताकि रात के समय होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके। लेकिन घटनाओं पर अंकुश तो तब लगेगा, जब पुलिस तैनात होगी। अमृत विचार टीम ने जब जाकर पड़ताल की, तो 11:05 बजे चौकी खाली पड़ी थी।
केस- 6
शाहबाद में कोतवाल दिखे मौजूद
शहर का हाल इतना बुरा है कि चौकियां तक खाली पड़ी हैं, हालांकि तहसील शाहबाद का थाना फिर भी कुछ हद तक सही है। शाहबाद प्रतिनिधि ने जब शाहबाद थाने जाकर देखा, तो वहां पर कोतवाल 10:28 बजे पर अकेले ही थाने के अंदर बैठकर जरूरी काम निपटा रहे थे। जहां उनसे मिलने कुछ फरियादी भी वहां पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : घर-घर सजाए जा रहे क्रिसमस ट्री, गाये जा रहे कैरल्स गीत...इस पौध से बुरी आत्माएं रहती हैं दूर
