Fatehpur Fire: ओवरलोड ट्रक का पहिया फटने से हुआ अनियंत्रित… आग लगने पर चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
फतेहपुर में ट्रक में आग लग गई।
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर गिट्टी से लदा ओवरलोड ट्रक का पहिया फटने से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें आग लग गई।
फतेहपुर, अमृत विचार। फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर गिट्टी से लदा ओवरलोड ट्रक का पहिया फटने से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें आग लग गई, देखते ही देखते ट्रक धुंए के गुबार से चारों तरफ घिर गया।, गाड़ी के ड्राइवर और खलासी ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जा बचाई।
हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच किसी तरह अपनी जान बचाई। स्थानियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक ट्रक को आग ने अपने आगोश में ले चुका था।
फिर भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।, जनहानि तो कोई हुई नहीं पर ट्रक जल कर खाक हो गया। ट्रक चालक के अनुसार गिट्टी मध्य प्रदेश से लाद कर फैजाबाद जा रहा था रास्ते में ये हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें- UP News: फतेहपुर में राकेश टिकैत बोले- 2024 में अलग अलग दलों के चुनाव लड़ने से होगा भाजपा का फायदा
