हरदोई: बेलगाम भैंसों ने माननीय के काफिले में लगाया ब्रेक!, बावन रोड पर रुका रहा काफिला, सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ा
हरदोई। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल को हर दिन लोगों के सामने आने वाली समस्या से रूबरू होना पड़ा। दरअसल जगदीशपुर जा रहे माननीय का काफिला बावन रोड पर पहुंचा, उधर से निकल रहीं बेलगाम भैंसों ने उनका रास्ता रोक लिया। इस बीच माननीय के सुरक्षा दस्ते में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह डंडा फटकारते हुए रास्ता बहाल कराया।
हुआ यूं कि बुधवार को प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल को जगदीशपुर में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होना था। राज्यमंत्री का काफिला जैसे ही बावन रोड पर पहुंचा,उसी बीच सड़क पर चल रहीं बेलगाम भैंसें उनके काफिले के सामने आ गई। नतीजतन राज्यमंत्री कि काफिला रुक गया।
उसी दौरान सुरक्षा दस्ते में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह डंडा फटकारते हुए भैंसों को किनारे किया, तब कहीं राज्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ सका। लोगों का कहना है कि ऐसा एक दिन नहीं, हर दिन हुआ करता है। बताते चलें कि इसी समस्या के चलते तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने भैंस पालने वालों को शहर से बाहर करा दिया था, लेकिन उनके जाने के बाद शहर में फिर से भैंसों का पालन शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: सीतापुर: मंदिर के पुजारी का संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
