पीलीभीत: ग्रीनलैंड में काटा आम का बाग...कॉलोनी बनाने की तैयारी, अब शुरू हुई जांच तो मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में रातोंरात ग्रीन बेल्ट में खड़े आम के बाग का सफाया करा दिया गया। शिकायत होने पर कटान को रुकवा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने जेई विनियमित क्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि शहर में नेहरू पार्क के सामने एफसीआई गोदाम के पीछे ग्रीन बेल्ट का एरिया है। बताते हैं कि मंगलवार रात को ग्रीन बेल्ट में खड़े आम के करीब 48 पेड़ों को कटवा दिया गया। शहर में रात को हुए इस कटान की भनक किसी भी अफसर को नहीं लगी।

मामला सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने जेई विनयमित क्षेत्र से मामले की जानकारी ली। जेई ने सिटी मजिस्ट्रेट को कटान वाले स्थान को ग्रीन बेल्ट होना बताया। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जेई  मौके पर भेजकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। खास बात यह है कि सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद भी मजदूर पेड़ों का कटान करते रहे।

करीब पौन घंटे बाद जेई विनियमित क्षेत्र के जेई कृष्णचंद्र और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और कटान रुकवाया। इधर अनुमति को लेकर सवाल उठने पर सामाजिक वानिकी प्रभाग और उद्यान विभाग से भी रिपोर्ट तलब की गई है।

कलमी के नाम पर तत्कालीन डीएफओ दे गए अनुमति
फिलहाल विनियमित क्षेत्र द्वारा उक्त एरिया ग्रीन बेल्ट होना बताया जा रहा है। यहां कुछ जमीन वक्फ की भी है। बताते हैं कि यहां खड़े आम के पेड़ों को कलमी होना बताकर इन्हें काटने की अनुमति सामाजिक वानिकी प्रभाग से मांगी गई। तत्कालीन डीएफओ ने खड़े पेड़ों के मामले में जिला उद्यान अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। उद्यान अधिकारी ने भी 48 कलमी आम के पेड़ होने की रिपोर्ट दे दी। इसे लेकर भी सवाल उठे हैं।

जमीन किसकी, इसे लेकर मची रार
विनियमित क्षेत्र जमीन को ग्रीन बेल्ट होना बता रहा है।  मौके पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी तहजीब ख्रां और पातीराम मौके पर पहुंचे। कटान करा रहे लोगों से जानकारी की। उनका कहना था कि उनके पास मौजूद अभिलेख के अनुसार जमीन बक्फ बोर्ड की संपत्ति है।

वहीं एक महिला जिसके नाम से कटान की अनुमति ली गई, उसने बफ़्फ की जमीन होने से इनकार कर दिया। महिला का कहना है कि भूमि वक्फ से हट चुकी है। इतने दावेदारों के बीच जमीन किसी है, इसको लेकर मौके पर घंटों रार मची रही। फिलहाल टीम ने पेड़ कटान करवाने वालों से इससे संबंधित कागजात मांगें लेकिन मौजूद लोग कोई कागजात मौके पर नहीं दिखा सके।

ग्रीन बेल्ट में आम के पेड़ों के कटान की जानकारी मिली है। विनियमित क्षेत्र के जेई को मौके पर भेजकर कटान रुकवाने और कटान कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं--- सुनील कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ग्रामीण की पशुशाला में लगी आग, तीन साल की बच्ची झुलसी, हालत गंभीर

संबंधित समाचार