बहराइच: विधायक प्रतिनिधि के निरीक्षण में सड़क निर्माण में मिली खामियां, रोकवाया कार्य
मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से मधवापुर में सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। इसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने सड़क निर्माण रुकवा दिया है।मिहींपुरवा विकास खण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम सभा माधवापुर -जमुनापुर निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग का बलहा विधायक प्रतिनिधि अलोक जिंदल ने ने निरीक्षण किया।
मिडिया द्वारा सड़क के मानक विहीन होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक प्रतिनिधि अलोक जिंदल ने सड़क का निरक्षण कर जायजा लिया। निरक्षण के दौरान सड़क की चौडाई 75सेमी.कम व डी 3एवं डी 2 व अन्य मानको में भारी अनियमितता पायी गयी। मौके पर निर्माण करने वाला ठेकेदार गायब रहा।
सवाल यह उठता है की संबंधित अधिकारियो के निगरानी में बनाई जा रही सड़क में आखिर इतने व्यापक पैमाने में अनियमितता किस प्रकार हुई।लोगों द्वारा बताया गया की इसी प्रकार हर जगह नए निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है।जिस पर विधायक प्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिलाया गया की बारी -बारी जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके के निरक्षण में ढेर सारी खामिया मिली। विभाग द्वारा किसी. प्रकार का साइनिंग बोर्ड तक नहीं लगवाया गया है। फिलहाल सड़क निर्माण रोकवा दिया गया है। ज़ब तक दुबारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं होता तब तक कार्य दुबारा शुरू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिलाधिकारी के निर्देश पर पकड़े गए हाईवे पर टहल रहे 184 मवेशी, भेजे गए गोशाला
