माघ मेले में शुरू हुआ भूमि आवंटन, दांडी बाड़े को मिलेगी जमीन
प्रयागराज, अमृत विचार। महाकुंभ 2025 के तर्ज पर आयोजित होने जा रहे विशाल माघ मेले को बसाने ने लिए भूमि का आवेदन शुरू कर दिया गया है। गुरुवार से भूमि आवंटन के लिए संगम की रेती पर नपाई का काम शुरू कर दिया गया है। समतलीयकरण के बाद दंडी बाड़ा को पहले भूमि देने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है।
मेला सलाहकार समिति ने 21 दिसंबर से जमीन आवंटन करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद गुरूवार से भूमि आवंटन किया जाएगा। भूमि आवंटन का कार्य तीन जनवरी तक चलेगा। भूमि आवंटन में सबसे पहले दंडी स्वामी नगर बसाने की तैयारी है। इसके लिए मेला क्षेत्र में दंडी बाड़ा को जमीन देने के लिए नपाई शुरू कर दी गई। इस बार सबसे पहले दंडी स्वामी नगर बसाने के लिए जमीन दी जाएगी। दंडी बाड़ा की जमीन आवंटन होने के बाद खाक चौक, आचार्य बाड़ा को जमीन आवंटित की जाएगी। इस बार मेले में एक सेक्टर बढ़ाया गया है। पांच की जगह पर छह सेक्टरों में मेला बसाया जाएगा। संगम नगरी में इस बार कुल लगभग 770 हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा।
संतों को आवंटित की जाएगी भूमि
मेले में भूमि आवंटन को लेकर हर बार विवाद जरूर होता है। इसलिए इस बार पहले से सारी तैयारियां की गई है। जिससेमिलाा क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो। मिले में सबसे पहले दंडी बाड़े को जमीन आवंटित की जाएगी उसके बाद खाद चौक और फिर धीरे-धीरे सभी संतो को भूमि आवंटित की जाएगी।
-राजीव नारायण, एसएसपी मेला, प्रयागराज
ये भी पढ़ें -आरोप : दारोगा व लेखपाल ने गिराया दिव्यांग का निर्माणाधीन आवास
