रामपुर : साइकिल सवार किशोर पर चढ़ा डंपर का पहिया...तड़प-तड़पकर मौत
रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। आधार कार्ड बनवाने जा रहे भाई-बहन की साइकिल को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में डंपर का पहिया किशोर के ऊपर चढ़ गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। खून से लथपथ किशोर को सीएचसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे के बाद भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
नगर के मोहल्ला हकीमान निवासी कन्हैयालाल का 14 वर्षीय बेटा प्रेम अपनी बहन के साथ साइकिल से आधार कार्ड बनवाने जा रहा था। बताया जाता है कि नगर में रामपुर-बिलारी मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने डंपर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। वह साइकिल से गिरकर पिछले पहिए के नीचे आ गया।
हादसा देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। किशोर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे बाहर के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में हे उसकी मौत हो गई। कोतवाल मानचंद ने बताया कि मामले में कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर : एक्सिस बैंक में लगी भीषण आग, 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान
