बिजनौर : एक्सिस बैंक में लगी भीषण आग, 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान
चांदपुर (बिजनौर),अमृत विचार। चांदपुर में एक्सिस बैंक में रात तीन बेज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भयंकर लगी कि आग ने बैंक का सर्वर रूम, बैंटरे, नेटवर्क सर्वर और एटीएम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बैंक के जूनियर मेनेजर के अनुसार बैंक में आग लगने से करीब 15 से 20 लाख का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। चांदपुर थाना क्षेत्र के धनौरा मार्ग अंबेडकर चौक स्थित एक्सिस बैंक का है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : 23 दिसंबर को नजीबाबाद आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
