रामपुर : कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में मारी गोली, एक फरार
घायल से पूछताछ करने एसपी भी पहुंचे जिला अस्पताल
रामपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने प्राणपुर रोड पर जंगल में गो तस्करों से पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक आरोपी के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद एसपी भी अस्पताल पहुंच गए।
कोतवाली पुलिस को देर शाम को सूचना मिली कि दो गो तस्कर प्राणपुर रोड पर एक जंगल में अपने साथियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद वह पशु काटने वाले हैं। सूचना के बाद कोतवाल मनोज कुमार सिंह और एसओजी की टीम मौके पर पहुंच गई। गो तस्करों में अपने आप को घिरता देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी।
जिसमें शाहबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला कस्सावान निवासी फहीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया,जबकि एक गो तस्कर मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। जबकि सूचना के बाद एसपी भी अस्पताल पहुंच गए और बदमाश से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान