किंग इलेवन पंजाब ने हरदोई के विश्वनाथ प्रताप सिंह पर लगाया दांव, अगले IPL मैच में दिखाई देगा जिले का लाल!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। पंजाब की राज्य स्तरीय टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह की आतिशी बल्लेबाज़ी देख रहीं किंग इलेवन पंजाब के मालिक और फिल्मी हस्ती प्रीति जिंटा उसके शानदार शॉट पर ऐसे आउट हुईं कि उनसे नहीं रहा गया और उन्होंने आईपीएल का आक्शन शुरू होते ही उसी होनहार खिलाड़ी पर दांव लगाते हुए उसे अपने पाले में खींच लिया। अब आईपीएल मैच की पिच पर हरदोई के होनहार लाल का जलवा दिखाई देगा।

बताते चलें कि बेहंदर ब्लाक के इनायतपुर के छोटे से गांव वाघाडांडा के गलियारों में उछल-कूद करने वाले विश्वनाथ प्रताप सिंह 11 साल की उम्र में अपने पिता के साथ पंजाब चला गया था। चूंकि बचपन से क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले इस होनहार का शौक वहीं नहीं रुका, पंजाब राज्य स्तरीय टीम में खेलते-खेलते विश्वनाथ प्रताप सिंह कब किंग इलेवन पंजाब की मालिकानों की आंखों के तारे बन गए, खुद उन्हें भी पता नहीं चला।

आईपीएल के आक्शन में किंग इलेवन पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है। टीम के मालिकानों प्रीति जिंटा, मोहित शर्मा,नेस वाडिया और करण पाल को पूरी उम्मीद है कि शुरू होने वाले आईपीएल मैच में विश्वनाथ प्रताप सिंह की बेहतरीन बल्लेबाज़ी से किंग इलेवन पंजाब का परचम लहराएगा। इधर इस खबर से विश्वनाथ प्रताप सिंह के गांव में ईद और दीपावली जैसा माहौल है।

खुशी से उछल पड़े बुज़ुर्ग ताऊ

वाघाडांडा के रहने वाले विश्वनाथ प्रताप सिंह के आईपीएल मैच में खेलने की खबर सुनते ही उनके ताऊ शारदा बक्श सिंह उछल पड़े राज्य स्तरीय पुरस्कृत किसान शारदा बक्श सिंह ने बताया कि उन्हें शुरू से ही उम्मीद थी कि उनका भतीजा ज़रूर नाम रोशन करेगा और उसने ऐसा कर के भी दिखा दिया।

संबंधित समाचार