लखनऊ: सांसदों के निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। संसद में 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में आज पूरे देश भर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया अलायंस के घटक दलों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया।

सांसदों के निलंबन को वापस करने की मांग को लेकर सपा, कांग्रेस, आरएलडी, भाकपा समेत अन्य इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि लोकसभा में संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बयान की मांग की और दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। वहीं विपक्ष के हंगामे में 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

इसके बाद 19 दिसंबर को हुई विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में सभी दलों ने 22 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरएलडी, भाकपा समेत अन्य इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने पैदल मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। 

प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि सदन से सांसदों का निलंबन करना लोकतंत्र की हत्या है। संसद में 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में आज इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि सभी सांसदों के निलंबन को वापस किया जाए।

उन्होंने कहा कि जब भी विपक्षी दल आम जनमानस के मुद्दों पर सवाल उठाती है तब केंद्र की बीजेपी सरकार अपने तानाशाही रवैए से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश करती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सांसदों के निलंबन को वापस नहीं किया गया तो इंडिया गठबंधन के घटक दल और बढ़ चढ़कर सड़कों पर उतरेंगे और केंद्र की बीजेपी सरकार के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे। 

 

यह भी पढे़ं: वाराणसी: नगर निगम के अधिकारियों ने रैनबसेरों का ठीक से नहीं किया प्रचार-प्रसार!, खुले में ठंड बिताने को मजबूर हुए गरीब

संबंधित समाचार