सुलतानपुर: कमरे में लटकता मिला किशोरी का शव, परिजनों में कोहराम
मोतिगरपुर, सुलतानपुर। थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में सीमेंट शेड के कमरे के अंदर 19 वर्षीय किशोरी का शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे बेलहरी चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोतिगरपुर थाने के बेलहरी चौकी के स्थानीय गांव निवासी शशिशेखर तिवारी पत्नी व बच्चों के साथ गुरुवार की देर रात खाना खाने के बाद सो गए। सुबह करीब 7 बजे तक बेटी का कमरा बन्द रहा।
इस बीच माँ जब बेटी को जगाने के लिए कई बार आवाज दी, अंदर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर संदेह के आधार पर पिता शशिशेखर ने सम्बल की मदद से दरवाजे को तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये। कमरे में 19 वर्षीय पुत्री का शव बल्ली में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। इस बीच आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकरी पर पहुंचे चौकी प्रभारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ज्ञानचंद शुक्ला ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिवार में माता-पिता के अलावा छोटा भाई विनय है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: निलंबित सांसदों के पक्ष में नारेबाजी करते हुए सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
