अमेठी: जगदीशपुर में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, मेडिकल स्टोर में रखीं 5 लाख की दवाइयां जलकर राख!
अमेठी। शुक्रवार को दोपहर में जगदीशपुर के गुलाबगंज चौराहे पर तीन मंजिला बिल्डिंग में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बिल्डिंग के निचले हिस्से में मौजूद मेडिकल स्टोर की दुकान में रखी करीब पांच लाख रुपये कीमत की दवाई जल कर राख हो गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाडी के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।
जगदीशपुर के गुलाबगंज चौराहे पर स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में शुक्रवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, बिल्डिंग के निचले हिस्से में पालपुर निवासी शमद की जनता मिडिकल स्टोर नाम से दुकान खोल रखी थी। घटना के समय दुकान मालिक दुकान बन्द करके मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया था।
इसी बीच अज्ञात कारणों से दुकान में लग गई। आग से धुआं उठता देख कर पड़ोसी दुकानदारो ने फोन पर दुकान में लगी आग की सूचना शमद को दी। मस्जिद से आने के बाद दुकान खोलकर स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए दुकान में ब्लोवर चालू था, ब्लोवर से ही आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाडी से पहले ही आग पर काबू लिया गया था, पड़ोसी दुकानदारों की सूचना पर बिजली विभाग ने भी आनन फानन में लाइट का कनेक्शन काटा, तब जाकर आस पास में दौड़ रहा करंट समाप्त हुआ।
मेडिकल स्टोर से थोक दवा का व्यापार हो रहा था, जिसमें रखा करीब पांच लाख रुपए की दवा सहित लैपटॉप, प्रिंटर और फर्नीचर के साथ दो हजार रुपए कैश सहित कागजात जल कर राख हो गया।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल, रनवे पर उतरा एयरफोर्स का विमान, देखें video
