अयोध्या: भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल, रनवे पर उतरा एयरफोर्स का विमान, देखें video

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल हुआ। श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे पर दोपहर में एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट उतरा। सिविल एविएशन के अधिकारी एयर क्राफ्ट से पहुंचे थे। उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर बैठक की।

प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। करीब आधा घंटा एयरपोर्ट पर रुकने के बाद अधिकारीगण वापस हो गए।एयरपोर्ट के महाप्रबंधक परियोजना राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज फ्लाइट का ट्रायल हुआ है। इस मौके पर मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार समेत जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अमेठी: अंधेरी रात में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का कारोबार, जिम्मेदार मौन!

संबंधित समाचार