बहराइच में अनोखा शौचालय, एक ही कमरे में लगवा दिया चार सीट, ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बभनियावा गांव में वर्ष 2020 में सरकार के लाखों रूपए खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवा दिया गया। लेकिन इस शौचालय का निर्माण मानक के विपरीत कर दिया गया। एक ही कमरे में खुले में चार सीट एक साथ स्थापित करवा दिया गया। इससे लोगों की निजता भी भंग हो रही है। इसकी जानकारी होने पर डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी किया है।

प्रदेश सरकार की ओर से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। इस पर लाखों रुपए का बजट भी खर्च हो रहा है। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिन सरकार के रुपए का किस तरह बंदरबांट करते हैं, इसकी बानगी पयागपुर विकास खंड में देखने को मिली। पयागपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बभनियावां में वर्ष 2020-21 में तत्कालीन ग्राम प्रधान रामवती मिश्रा और सचिव की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया।

सामुदायिक शौचालय का निर्माण अलग-अलग करवाने के बजे एक ही कमरे में चार सीट रखवा कर करवा दिया। इतना ही नहीं क्षेत्र के लोग शायद एक कमरे में रख कर सेट शौचालय का इस्तेमाल भी करने लगे। उसमें व्याप्त गंदगी इसकी ओर इशारा कर रही है। एक कमरे में एक साथ चार सीट शौचालय के स्थापित होने से जहां निजता भंग हो रही है वही लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही है।

कुछ लोगों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आलम यह है कि एक कमरे में स्थापित चार सीट का शौचालय लोगों के प्रयोग में आ रहा है। ग्राम प्रधान और अधिकारियों में इसके लिए कोई कार्यवाई नहीं हुई। अब शिकायत डीपीआरओ के पास पहुंची है। डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी ने कार्यवाई के साथ जांच के निर्देश दिए हैं।

इस तरह होता है निर्माण

सरकार की ओर से लाखों की लागत से गांव में बनाए जा रहे हैं शौचालय में महिला और पुरुष के अलग-अलग सीट स्थापित होते हैं। लोगो का स्नान घर भी अलग-अलग रहता है इतना ही नहीं बच्चों के लिए अलग से कमरे बने रहता है। लेकिन यहां सब उसका उल्टा हो गया।

जारी किया गया है नोटिस

पयागपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भावनियावा में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है। इसमें एक कमरे में एकसाथ चार सीट लगवाया गया है। इसकी जानकारी गुरुवार को हुई है। इसके लिए ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ को जांच के निर्देश दिए गए है..., राघवेंद्र द्विवेदी डीपीआरओ।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्राथमिक विद्यालय में टला बड़ा हादसा, सिलेंडर से लगी आग, बच्चों ने भागकर बचाई जान

संबंधित समाचार