पीलीभीत: वक्फ की नहीं निकली जमीन, अब दावेदारों की खंगाली जा रही कुंडली, बाग काटकर बनाई जानी है कॉलोनी
पीलीभीत, अमृत विचार: टनकपुर हाईवे से सटे इलाके में बाग कटान के मामले में अल्पसंख्यक विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जमीन के वक्फ संपत्ति न होने की बात कही है। वहीं प्रशासन जमीन को लेकर दावा कर रहे दावेदारों की पड़ताल करने में जुटा हुआ है।
शहर में टनकपुर हाईवे से सटे इलाके में मंगलवार रात आम के पेड़ों का कटान किया गया था।
ओ संजीव कुमार ने काटने की अनुमति दे दी थी। अगले दिन मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने जेई विनियमित क्षेत्र और राजस्व कर्मियों को भेजकर कटान रुकवा दिया गया था। इधर उक्त जमीन के वक्फ संपत्ति होने का मामला प्रकाश में आने पर अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पड़ताल की गई। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने इस मामले में वक्फ बोर्ड से जमीन से संबंधित रिपोर्ट तलब की थी।
पड़ताल के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि जिस भूमि पर खड़े पेड़ों का कटान किया गया है, वह वक्फ संपत्ति नहीं है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर डीएम ने दो सदस्यीय कमेटी गठित करते हुए दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
दावेदारों की पड़ताल में जुटा प्रशासन: शहर में रातोंरात बाग का कटान कर उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने की योजना बनाई जा रही थी। बताते हैं कि अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करने के लिए कॉलोनाइजरों द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। अब प्रशासन इन सभी दावेदारों और अवैध कॉलोनी विकसित करने की मंशा से कटान करने वालों की पड़ताल में जुटा है।
जिस स्थान पर पेड़ों का कटान किया गया है, उस जमीन को लेकर अभिलेखों की पड़ताल की गई है। उक्त जमीन वक्फ संपत्ति नहीं पाई गई है। उक्त जमीन से सटी हुई जमीन वक्फ संपत्ति हैं।- रोहित सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बच्चों को भेजा स्कूल और पति के जाते ही महिला ने खुद को लगाई आग, मची खलबली
