आगरा: बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में गंदगी के बीच रात गुजारने को मजबूर हैं यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

कहीं पड़ी शराब की खाली बोतलें, तो कहीं बैठे कुत्ते 

अमृत विचार, आगरा। आगरा जिले के फोर्ट बस स्टैंड पर रात में बसें संचालित ना होने से अन्य राज्यों से आने वाले यात्री अपने रात बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में रात गुजारते हैं। प्रतीक्षालय में रात बिताने वाले यात्रियों के लिए साफ-सफाई और पर्याप्त बैठक व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्री गंदगी में ही सोकर अपनी रात बिता रहे हैं। यहां सर्दी से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बस स्टैंड परिसर में जगह-जगह गंदगी होने के कारण आसपास मच्छर पनप रहे हैं। यह मच्छर यात्रियों को ठीक से सोने भी नहीं देते हैं। मजबूरन यात्रियों को पूरी रात जागकर बितानी पड़ती है। 

शराबियों ने बस अड्डे को बनाया शराब का अड्डा 

शुक्रवार रात्रि जब आगरा फोर्ट बस स्टैंड पर पहुंच कर देखा गया तो जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए थे। कहीं शराब की खाली बोतलें तो कहीं नमकीन के खाली पाउच पड़े हुए थे। इसके अलावा कुत्ते बैठे हुए थे। जो कभी भी किसी भी हमला कर सकते हैं। वहीं बस स्टैंड पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। रात्रि में कड़कती ठंड में यात्री अपने साथ लाए चादरों को ओढ़कर अपनी रात्रि को गुजारने को मजबूर थे।

ये भी पढ़ें:- आगरा में लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़, लुटेरे के पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार