आगरा में लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़, लुटेरे के पैर में लगी गोली
दो तमंचा, मोटरसाइकिल समेत अन्य समान बरामद
अमृत विचार, आगरा। आगरा में शुक्रवार को देर रात्रि मलपुरा पुलिस और लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया शुक्रवार को मलपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी देर रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिनों पूर्व नगला बसुआ के पास हुई लूट की घटना घटित करने वाले लुटेरे पथौली नहर से मलपुरा की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान लुटेरों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षाई फायर किया गया। पुलिस द्वारा किए गए फायर की गोली एक लुटेरे के बाएं पैर में लगी घायल लुटेरे की पहचान निजाम पुत्र शकील के रूप में हुई है। घायल लुटेरे को पुलिस द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने निजाम के साथ दो अन्य उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रोहित पुत्र हरिप्रसाद और लाखन पुत्र परशुराम के रूप में हुई है। इसके अलावा लुटेरों के अन्य तीन साथी मौका पाकर मौके से फरार हो गए फिलहाल पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम में लगा दी हैं। घटनास्थल से पुलिस ने दो तमंचा तीन जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल 17700 रुपए बरामद किए गए हैं।
लुटेरों ने दो अलग अलग जगह लूट की वारदात को दिया था अंजाम
लुटेरों ने थाना मलपुरा क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर फाइनेंस कर्मियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पहली घटना 1 नवंबर को रोहित नामक फाइनेंसर के साथ की थी। फाइनेंस कमी से ₹70000 की लूट की थी जिसकी शिकायत रोहित ने पुलिस से की थी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। दूसरी लूट की घटना 20 नवंबर को एक दूसरे फाइनेंस कमी के साथ की थी उससे करीब 17000 रुपए लुटेरों ने लूट लिए थे फिलहाल पुलिस अन्य फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें:- आगरा में आज से सुबह 09 बजे से खुलेंगे विद्यालय, डीएम ने किया आदेश जारी
