पीलीभीत: 104 अधिवक्ता बने ओथ कमिश्नर, करेंगे शपथ पत्रों का सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने 104 अधिवक्ताओं को ओथ कमिश्नर बनाया है। इनका काम अदालतों में दाखिल होने वाले शपथ पत्रों का सत्यापन करना है। 
ओथ कमिश्नर बनाए गए अधिवक्ताओं का कार्यकाल एक जनवरी 2024 से शुरू होगा, जोकि पूरे एक साल  रहेगा।

जिन अधिवक्ताओं को ओथ कमिश्नर बनाया गया है। उनमें हाल ही में काशी हिंदू विश्वविद्यालय एलएलएम की परीक्षा देकर आए आयुष मिश्रा, ग्राम कुकरी खेड़ा निवासी अभिषेक मिश्रा, एसआर गंगवार, नरेश, सोनिका गंगवार,  भारत भूषण पांडे ,कृष्ण पाल ,सैयद हैदर जाफरी, अरुण वर्मा, जितेंद्र शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, प्रदीप कश्यप, मोहम्मद नबी ,चित्रा देवी, कमला देवी,पल्लवी राय, संगीता चौधरी, अशोक कुमार भारती,रजत अग्रवाल, जिया उल इस्लाम आदि शामिल हैं।

इसके अलावा जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा ने 11 अधिवक्ताओं को दीवानी मामलों में मौका मुआयना आदि करने के लिए  जनरल कमिश्नर बनाया है। इन अधिवक्ताओं में संजय तोमर, हरि नंदन सोलंकी, विश्वजीत त्रिवेदी आदि हैं । मनोज कुमार सिंह को सर्वे कमिश्नर बनाया गया है। इन अधिवक्ताओं की सूची जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट सहित अधिवक्ता संगठनों को भेजी गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पत्नी को पीटकर निकाला, 8 दिन बाद ही विवाहित साली को ले गया दामाद, परिजन परेशान...जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार