संतकबीरनगर : अब समूह की महिलाएं करेंगी नगर निकायों के शौचालयों की ग्रेडिंग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संतकबीरनगर, अमृत विचार। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण प्रेमेंद्र सिंह ने बताया है कि निदेशक आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर निकायों में शौचालयों का परीक्षण और ग्रेडिंग का कार्य डे-एनयूएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और उनके संघों द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया गया हैं। 

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अन्तर्गत शौचालयों का परीक्षण कर उनको ग्रेडिंग कराए जाने के लिए समूहों को आवंटित किया जा चुका है। समूह की महिलाओं द्वारा शौचालय की जांच के दौरान पाई गई कमियों को सुधार कराते हुए आवश्यकता के अनुसार और शौचालयों की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। 

इस कार्य के बदले समूहों की महिलाओं को 4 सौ से 6 सौ रूपये प्रति शौचालय की दर से भुगतान किया जाएगा। समूह की महिलाओं ने गोलाबाजार, बरदहिया बाजार, मुखलिसपुर रोड और रेलवे स्टेशन के पास स्थित शौचालयों का निरीक्षण किया गया। शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने इसकी रिपोर्ट दिया, बाद में नगरपालिका के सफाई कर्मियों द्वारा शौचालयों की सफाई की गई।

ये भी पढ़ें -सेहत की सलाह देते-देते वरिष्ठ प्रोफेसर समीर खांडेकर को पड़ा दिल का दौरा, निधन

संबंधित समाचार