पीलीभीत: बंद बैंक से धुआं निकलता देख उड़ गए शाखा प्रबंधक के होश, भीतर का नजारा देख रह गए दंग..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। बंदी के दिन किसी काम से बैंक पहुंचे शाखा प्रबंधक के उस वक्त होश उड़ गए जब बंद बैंक से धुआं निकलता दिखाई दिया। वह भीतर घुसे तो नजारा देख दंग रह गए। फर्श काला पड़ा था और एसी आदि अन्य सामान जला हुआ मिला। सर्वर रूम में तो धुएं के चलते घुसना ही मुश्किल हो रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। शार्ट सर्किट से आग लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। नुकसान को लेकर अभी आकलन किया जा रहा है।
हादसा एचडीएफसी बैंक की चौक बाजार स्थित शाखा में हुआ। बताते हैं कि शनिवार को बैंक बंद था। काम के सिलसिले में शाखा प्रबंधक दोपहर में बैंक पहुंचे। इस बीच देखा कि बैंक के भीतर से धुआं निकल रहा है। इस पर हादसे का शक गहराया। भीतर प्रवेश किया तो फर्श आग लगने की वजह से काला पड़ा हुआ था। आसपास परिसर गर्म हो रहा था। सर्वर रूम की तरफ से काफी धुआं उठ रहा था। आसपास के कुछ लोग भी जमा हो गए। फिर सर्वर रूम का ताला तोड़ा तो वहां पर धुआं भरा हुआ था। कमरा पूरा धधक रहा था। जिसकी वजह से भीतर घुसना भी मुश्किल हो रहा था। परिसर में लगा एसी जल चुका था।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। पानी डालकर बची-कुची आग को बुझाया गया। अभी फिलहाल एसी व कुछ अन्य सामान का नुकसान प्रतीत हो रहा है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। मगर कब लगी इसके बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। शाखा प्रबंधक पारस अग्रवाल ने बताया कि आग कब लगी ये तो पता नहीं लग चल सका है। मगर शार्ट सर्किट की आशंका है। नुकसान के बारे में चेक कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: छात्रा ने झुठलाए भाई के आरोप, हाईकोर्ट ने दिया एफआईआर निरस्त करने का आदेश..जानिए पूरा मामला
