पीलीभीत: रफ्तार ने तराई में ली एक और जान, दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे युवक की मौत..मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। वाहनों की तेज रफ्तार ने एक और जान ले ली। टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

कोतवाली क्षेत्र के देशनगर खपरैल गौटिया के निवासी रिंकू (34) पुत्र सीताराम शनिवार दोपहर बाइक से रेलवे स्टेशन तिराहा से नौगवां चौराहा की तरफ जा रहे थे। उसके साथ राजीव कॉलोनी निवासी उनका दोस्त नितिन कुमार भी था। छतरी चौराहा के पास पहुंचते ही बताते हैं कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में दोनों जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। परिवार वाले भी सूचना मिलने पर अस्पताल आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: छेड़छाड़ पीड़िता समेत चार पर खुदकुशी को विवश करने की FIR, एक दिन पहले आरोपी ने फंदा लगाकर दी थी जान..जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार