पीलीभीत: छेड़छाड़ पीड़िता समेत चार पर खुदकुशी को विवश करने की FIR, एक दिन पहले आरोपी ने फंदा लगाकर दी थी जान..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। छेड़छाड़ के आरोपी के खुदकुशी करने के मामले में बरखेड़ा पुलिस ने कार्रवाई की। छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़िता समेत चार लोगों के खिलाफ मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर खुदकुशी को विवश करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि दियोरिया कला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौआ नगला के निवासी 27 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ दियोरिया कला कोतवाली में छेड़छाड़, मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत 18 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही वह लापता चल रहा था। चार दिन बाद 22 दिसंबर को सर्वेश का शव बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से बने फंदे से लटका मिला था।
मृतक के परिजन के अनहोनी की आशंका जताने पर बरखेड़ा पुलिस ने पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें फंदे से लटकने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद मृतक के पिता ने बरखेड़ा थाने में तहरीर दी। जिसमें छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला समेत चार लोगों को नामजद किया है। आरोप लगाया कि उनके बेटे पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही लगातार परेशान किया जा रहा था। इसी की वजह से सर्वेश ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बंद बैंक से धुआं निकलता देख उड़ गए शाखा प्रबंधक के होश, भीतर का नजारा देख रह गए दंग..जानिए पूरा मामला
