शाहजहांपुर: 2390 बुजुर्गों को पहले जालसाजों ने ठगा, अब सिस्टम बना उदासीन...जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले के 2390 बुजुर्गों को पहले जालसाजों ने ठगा और अब सरकारी सिस्टम की उदासीनता रुला रही है। बुजुर्गों की पेंशन का पैसा जालसाजों ने अपने चहेतों के खाते में भेजकर हड़प लिया। जो पैसा बुजुर्गों के बुढ़ापे की लाठी बनना चाहिए था, वह ठगों की मौज मस्ती के काम आ गया। घोटाला उजागर होने से यह स्पष्ट हो गया कि बुजुर्गों को पैसा नहीं मिला है। जबकि नियमानुसार उन्हें पैसा मिलना चाहिए था।

घोटाला हुए भी अब लगभग दस महीने का समय हो गया है, लेकिन बुजुर्गों को गबन किया गया पैसा अभी तक नसीब नहीं हुआ है। वह लगातार जिला समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई शासनादेश नहीं है जिसके तहत यह पैसा बुजुर्गों को दिलाया जा सके। पैसे की रिकवरी होने के बाद विचार किया जा सकता है।

समाज कल्याण विभाग के वृद्धावस्था पेंशन घोटाले में 20 सितंबर को पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, सीतापुर का निवासी विशाल सक्सेना व सूरज, शाहजहांपुर का निवासी साकिब, सीतापुर का निवासी खुशाल, कांट शाहजहांपुर निवासी प्रियांशु शर्मा, खपरीपुर सदर बाजार शाहजहांपुर का निवासी राम औतार, निकरा शाहजहांपुर निवासी सतीश कश्यप, पलहौरा कांट निवासी पप्पू के खिलाफ 19 सितंबर को धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया था। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह की ओर से दर्ज कराए गए केस में कहा गया था कि पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार के स्तर से 2025 पेंशनरों के बैंक खाते में परिवर्तन किया गया और 302 पेंशनरों को ब्लॉक किया गया। इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई, जिसमें संयुक्त निदेशक मुख्यालय अरुण कुमार पांडेय, उप निदेशक बरेली मंडल अजयवीर सिंह यादव, सीनियर ऑडिटर मुख्यालय नीरज मद्धेशिया शामिल थे। 

जांच में पाया गया कि कुल 2496 वृद्धावस्था पेंशनरों के खाते में वर्ष 2022-23 में परिवर्तन किया गया। नाम और बैंक खाते का मिलान 2390 लोगों का नहीं किया गया। कुल दो करोड़ 52 लाख 39 हजार रुपये का घोटाला किया गया। इससे पता चला कि कुल 2390 बुजुर्गों का पैसा ठगों ने अपने चहेतों के खाते में भेजा और बाद निकाल कर हड़प लिया। यह पैसा बुजुर्गों को नहीं मिला। इस तरह देंखे तो बुजुर्गों का लगभग ढाई करोड़ रुपये ठग हड़पे बैठे हैं। दूसरी ओर बुजुर्ग पेंशन का पैसा पाने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। 

गबन किए गए पैसे की रिकवरी की जा रही है। गबन किया गया है पैसा बुजुर्गों को वापस किया जाना है अभी तक इस संबंध में कोई शासनादेश नहीं मिला है। घोटाला किए गए पैसे की रिकवरी होने के बाद इस पर विचार किया जा सकता है---वंदना सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फर्जी लोन प्रकरण में पुनर विवेचना का आदेश, जांच के फेर में फंसे बैंक मैनेजर

संबंधित समाचार