मथुरा: बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर पाएंगे ये भक्त...सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री, नई एडवाइजरी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा वृंदावन में नए साल पर बिहारी मंदिर में आने वाले भक्‍तों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार रात को कोविड प्रोटोकॉल की एजवाइजरी जारी की है।

23 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 60 साल के बुजुर्ग, महिलाओं के साथ छोटे बच्‍चों को लिए मंदिर न आने की अपील की है। साथ ही खांसी-बुखार, अस्‍थमा और एलर्जी से ग्रस्‍त लोगों को मंदिर में भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचने की सलाह दी गई है।

वहीं भक्‍तों की भीड़ को लेकर यातायात व्‍यवस्‍था बिगड़ सकती है, इसलिए 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ, मथुरा वृंदावन के बाद अब सोरों क होना है विकास- महामंडलेश्वर

संबंधित समाचार