अल्मोड़ा: ड्रेनेज सिस्टम निर्माण की धीमी रफ्तार पर भड़के लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर में ड्रेनेज सिस्टम के पहले चरण के कार्य की गति काफी धीमी होने पर लोगों का आक्रोश अब बढ़ता जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की।

विनय किरौला ने कहा कि सरकार ने अल्मोड़ा में ड्रेनेज सिस्टम के पहले चरण के लिए 19 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है जिसका कार्य इस साल मार्च माह से शुरू हो चुका है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक केवल 5 फीसदी कार्य किया गया है। किरौला ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता के लिए जब लोग विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे तो अफसर व ठेकेदार गायब मिले।

इससे वहां मौजूद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। लोगों ने सिंचाई विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।  विनय किरौला ने कहा कि उन्होंने फोन के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी सिंचाई सचिव को दी है। उन्होंने कहा कि मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी।

संबंधित समाचार