पीलीभीत : हाईवे पर हादसा, शाहजहांपुर की महिला की मौत, बेटा घायल, अमृतसर जा रहा था परिवार..मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत/पूरनपुर ,अमृत विचार: हाईवे पर रफ्तार का कहर बरकरार है। लखीमपुर में रिश्तेदार से मिलने के बाद अमृतसर जाने को रवाना हुए शाहजहांपुर के परिवार की कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। 

जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव नवदिया बंकी के रहने वाले जितेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह परिवार सहित जनपद लखीमपुर के कस्बा पलिया क्षेत्र में रिश्तेदारी में गए थे। सोमवार सुबह तड़के  जितेंद्र कार से अमृतसर जा रहे थे। कार में मां बलविंदर कौर, पत्नी संदीप कौर, बेटी एसनूर और जसलीन बैठी हुई थी।

पूरनपुर खुटार मार्ग पर सहकारी चीनी मिल के पास  पहुंचते ही अज्ञात  वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में बलविंदर कौर(50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जितेंद्र  घायल हो गए। उन्हे  पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी कर कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत टाइगर रिजर्व: सीमाओं का होगा डिजिटाइजेशन, जीपीएस से तय होंगी हदें, अफसरों ने शुरू की तैयारी

संबंधित समाचार