मेरठ: पेड़ पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, मरने से पहले किया था ये काम, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के सैफपुर फिरोजपुर गांव की बताई जा रही है। जहां गन्ने के खेत में एक नीम के पेड़ पर प्रेमी-प्रेमिका के शव लटके हुए मिले हैं। बताया जा रहा है कि मरने से पहले दोनों ने आपस मे शादी भी की थी। युवक उत्तराखंड का और युवती मेरठ की रहने वाली बताई गई है। यह घटना रविवार की है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बहसूमा थाना क्षेत्र में रामराज के जंगल में नहर की पटरी के पास गन्ने के खेत में नीम के पेड़ पर रस्सी से प्रेमी-प्रेमिका के शव लटके हुए थे। खेत में गन्ने की छिलाई करने गए ग्रामीणों ने शवों को देखकर दंग रह गए और मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। शव के नीचे एक बाइक पड़ी थी। बाइक के नंबर से पुलिस ने पेड़ पर लटके दोनों शवों की जानकारी जुटाई।
वहीं, एसपी देहात का कहना है कि युवक की पहचान मनीष चौहान निवासी महाराज खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार उत्तराखंड और युवती रामराज के बुद्धनगर निवासी राखी चौहान है। दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाने के बाद दोनों शवों को पेड़ से उतारा गया। उसके बाद शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
ये भी पढ़ें- मेरठ: माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार गिरफ्तार, 100 करोड़ रुपये की राजस्व क्षति का आरोप
