SA vs IND Test Series : रोहित शर्मा बोले- मैं वह हासिल करना चाहता हूं जो दक्षिण अफ्रीका में किसी ने हासिल नहीं किया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सेंचुरियन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि बतौर नेतृत्वकर्ता वह चाहते हैं कि उनकी टीम वो हासिल करे जो अन्य भारतीय टीम बीते समय में दक्षिण अफ्रीका में हासिल करने में विफल रही। दक्षिण अफ्रीका में 1992 में पहली टेस्ट श्रृंखला के बाद से भारत को वहां कभी सफलता नहीं मिली है। भारतीय टीम मंगलवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेगी।

रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वो हासिल करना चाहता हूं जो किसी ने भी दुनिया के इस हिस्से में हासिल नहीं किया है।  रोहित अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते और उनका कहना है कि वह बस खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी योजना का खुलासा किये बिना कहा, मेरे लिए जितना भी क्रिकेट बचा है वो खेलना चाहता हूं।  केएल राहुल के पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है लेकिन कप्तान ने कहा कि यह इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर निर्भर करेगा कि वह पांच दिवसीय प्रारूप में कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं।

रोहित ने कहा, मुझे नहीं पता कि कितने लंबे समय तक केएल राहुल विकेटकीपिंग करना चाहेगा लेकिन वह अभी इच्छुक है।  भारत के विश्व कप नायक मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और रोहित ने इस तेज गेंदबाज की कमी को टीम के लिए नुकसानदायक बताया। उन्होंने कहा, शमी ने हमारे लिए इतने वर्षों जो किया है, उसे देखते हुए उनकी काफी कमी खलेगी। किसी को उनकी जगह खिलाना होगा लेकिन यह आसान नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें : SA vs IND Test Series : 31 साल के इंतजार को खत्म करेगी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर रचेगी इतिहास

संबंधित समाचार