Fatehpur: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित, संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर डेडीकेटेड अस्पताल में होंगे भर्ती
फतेहपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित।
फतेहपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित। सभी सीएचसी में दो-दो बेड किए गए आरक्षित। संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर डेडीकेटेड अस्पताल में होंगे भर्ती।
फतेहपुर, अमृत विचार। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। जांच का दायरा बढ़ाने के साथ अस्पताल में उपचार के इंतजाम भी पूरे किए जाने लगे हैं। कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार और उनके आइसोलेशन के लिए सभी सीएचसी में दो-दो बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के मुताबिक अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो डेडीकेटेड अस्पताल में मरीज भर्ती किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में फिर बढ़ने लगी है। कोरोना के नए प्रकार के मामले भी तेजी से सामने आने लगे हैं। संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए शासन ने स्वास्थ्य महकमे के लिए अलर्ट जारी किया है। कोविड टेस्टिंग में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों के लिए एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और सर्दी जुकाम, कोरोना जैसे लक्षण से पीड़ित मरीजों की सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए बेड आरक्षित हैं। आइसोलेशन के लिए सभी सीएचसी में दो दो बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। जरूरत पर मरीजों को आइसोलेट किया जा सकेगा।
सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें, मास्क का करें उपयोग
जिला संक्रामक रोग विभाग की नोडल अधिकारी डा. केके सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि मास्क का प्रयोग जरूर करें। सार्वजनिक स्थानों से दूरी बहुत आवश्यक है। किसी भी तरह के संदिग्ध लक्षण महसूस होने पर डाक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें- Christmas Day 2023: यीशू जन्म पर चर्चों में बज उठीं घंटियां… गूंजा मैरी क्रिसमस गीत
