बरेली: जंक्शन पर दो एटीवीएम हुईं कंडम, टिकट लेने में दिक्कत
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गईं चार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) मशीनों में से दो कंडम हो गई हैं। अब इन्हें हटा दिया गया और सिर्फ दो से ही काम चलाया जा रहा है। इसकी वजह से यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत होती है।
बरेली जंक्शन पर दो एटीवीएम को आरक्षण कार्यालय में, एक को मुख्य प्रवेश द्वार और एक को द्वितीय प्रवेश द्वार सुभाषनगर छोर पर लगाया गया था। जिसमें से आरक्षण कार्यालय से एक और मुख्य प्रवेश द्वार पर लगी एक एटीवीएम को वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने कंडम घोषित कर दिया है। यूं तो काफी समय से यह मशीनें काम नहीं कर रहीं थीं।
अब यात्री सुभाषनगर छोर और आरक्षण कार्यालय पर लगी एक-एक एटीवीएम और दो अनारक्षित खिड़कियों से ही टिकट ले सकते हैं। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही बरेली जंक्शन पर नई एटीवीएम को लगाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव मंडल को भेज दिया गया है। पुरानी एटीवीएम को भी बदला जाएगा।
ये भी पढे़ं- New Year 2024: ग्रीटिंग कार्ड का दौर खत्म, अब नए साल पर सोशल मीडिया से बधाई दे रहे लोग
