कौशांबी: संकल्प यात्रा में पहुंचे सांसद का ग्रामीणों ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कौशांबी। कौशांबी के नेवादा ब्लॉक के जैतपुर पूरे हजारी गांव में सोमवार को भारत संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे सांसद विनोद सोनकर का ग्रामीणो ने जमकर किया विरोध। सांसद का विरोध करते हुए लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। नारेबाजी कर रहे ग्रामीण मौजूदा जिला पंचायत सदस्य के घर गिराए जाने से से नाराज़ थे। वहीं सांसद विनोद सोनकर पर मंच से धमकी भी देने का आरोप लगाया गया है।

बतादेंकि सोमवार को नेवादा ब्लॉक के जैतपुर पूरे हजारी गांव में भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद विनोद सोनकर पहुंचे थे। कार्यक्रम में उनके पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरु कर दिया।

ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य का मकान गिराए जाने को लेकर आक्रोशित थे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामबाबू व कोटेदार सुनील कुमार व जिलापंचायत श्यामा देवी पत्नी जितेंद्र सरोज ने सांसद पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। वही कार्यक्रम से जाते वक्त ग्रामीणों ने सांसद का रास्ता रोक लिया। सांसद के साथ रहे  सुरक्षाकर्मियों ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांग कराया और वहां से वापस कर दिया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की उच्चस्तरीय बैठक, गोरखपुर, वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन के लिए दिए अधिकारियों को दिए यह बड़े निर्देश

संबंधित समाचार