लखनऊ: वीर बाल दिवस पर सीएम योगी ने चारों साहिबजादों के बलिदान को किया याद, कहा- उनके त्याग को...
सीएम आवास पर सीएम योगी ने गुरुग्रंथ साहेब को सिर माथे पर बैठाया, किया नमन
लखनऊ। सीएम योगी ने वीर बाल दिवस (साहिबजादा) दिवस के मौके पर सिख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को कोटिश: नमन किया है। इस मौके पर लखनऊ स्थित सीएम आवास पर सीएम योगी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सिख धर्म के पंथी व अनुयाई शामिल रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने चारों साहिबजादों के बलिदान को याद किया। सीएम योगी ने कहा कि सिख धर्म ने देश के लिए हमेशा बलिदान किया है। चारो साहिबजादों को आज पूरा देश याद कर रहा है उनको नमन कर रहा है। इस मौके पर सीएम योगी को सिख धर्म की प्रतीक पगड़ी पहनी और गुरुग्रंथ साहेब को सिर माथे पर उठाकर उनको नमन किया। उनके पीछे पीछे सिख धर्म के अनुयायी चलते रहे।
'वीर बाल दिवस' (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ में आयोजित 'ऐतिहासिक समागम' में... https://t.co/NBf1OTV7pI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2023
यह भी पढे़ं: बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हड़कंप
