Kanpur: आतंकी हमले में शहीद के परिजनों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सौंपा चेक, CM Yogi Adityanath ने की थी ये घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आतंकी हमले में शहीद के परिजनों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सौंपा चेक।

राजौरी आतंकी हमले में शहीद कानपुर के चौबेपुर के जवान करन कुमार के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के क्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मंगलवार को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

कानपुर, अमृत विचार। राजौरी आतंकी हमले में शहीद कानपुर के चौबेपुर के जवान करन कुमार के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के क्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मंगलवार को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ,एसडीएम बिल्हौर रश्मि लाम्बा व तहसील प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

ये था मामला

जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए करण सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह 11बजे शहीद जवान करण सिंह के पैतृक गांव भाऊपुर चौबेपुर में पंहुचा तो गांव में उपस्थित ग्रामीणों की आँखों से आंसू छलक पड़े, सेना के जवानो के कंधे पर बेटे के शव का ताबूत देखते ही माँ दहाड़ मार कर रोने लगी और गश खाकर बेहोश हो गयीं।

माँ की हालत को देखते हुए शहीद की बहनें व भाइयों की आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी, शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की तादाद में ग्रामीण पहुँचे थे। साथ ही सेना के अधिकारी व कानपुर पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार के साथ डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार सहित अन्य आलाधिकारी भी शहीद के गांव पहुंचे, साथ ही केंद्रीय मंत्री राकेश सचान मंत्री अजीत पाल और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला  ने भी शहीद के गांव में पहुँच कर परिजनों कों ढाँढस बँधाया।

गांव में अंतिम दर्शन के बाद शहीद करण सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिठूर घाट ले जाया गया। जहाँ शहीद के परिजनों के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मंत्री अजीत पाल विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा व समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक गौरव रावत पूर्व विधायक बिठूर मुनीद्र शुक्ला के साथ सेना के अफसर व पुलिस विभाग के आलाअधिकारी और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत भारी संख्या में पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद थे। मुखाग्नि से पहले शहीद जवान को गॉड ऑफ़ ऑनर से सम्मान दिया गया उसके बाद शहीद के  1.5 वर्षीय पुत्र आयुष व भाई ने मुखाग्नि दी।

ये भी पढ़ें- UP: कन्नौज में कानपुर जैसा बिकरू कांड… वारंट लेकर गई पुलिस, हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ की फायरिंग, सिपाही की मौत

संबंधित समाचार