अमरोहा : ट्रांसफार्मर चोरी होने से गांव की विद्युत आपूर्ति बंद, 1000 विद्युत उपभोक्ता पांच दिन से परेशान... किया प्रदर्शन
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। ट्रांसफार्मर चोरी होने से पिछले पांच दिनों से गांव की विद्युत आपूर्ति बंद है। शिकायत की सुनवाई न होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर चोरी होने के पांच दिन बाद भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे हम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में पांच दिन पहले अज्ञात चोर 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर ले गए। जिसके बाद से लगभग 1000 विद्युत उपभोक्ता बिजली आपूर्ति बंद होने से परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी की और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, विद्युत विभाग के जेई ने एक से दो दिन में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने का दावा किया है।
वहीं ग्रामीण जागीर निवासी ग्रामीण नासिर खान, अजहर खान, शब्बू खान, अदीब खान, शाजेब खान, शाहरुख खान, आदिल, भूरे समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि पांच दिन पहले रात में चोर गांव में लगा 250 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए थे। जानकारी होने पर सुबह विद्युत विभाग के लोगों ने गांव आकर चोरी के बारे में ग्रामीणों से पूछा था। ग्रामीणों का आरोप है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने नया ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया। जिसकी वजह से गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग से की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने गांव में भी गंदगी का अंबार लगने की बात कही है। सिहाली जागीर फीडर के जेई जितेंद्र कुमार का कहना है कि विद्युत ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चोरी लिया है।अज्ञात के खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एक से दो दिन में गांव में ट्रांसफार्मर लगवा दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : कोहरे ने नेशनल हाईवे पर रोकी वाहनों की रफ्तार, ठंड से ठिठुरे लोग
