काशीपुर: पांच राज्यों में एटीएम चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गैंग आखिर पुलिस की गिरफ्त में...
काशीपुर, अमृत विचार। रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी हुआ एटीएम, तीन लाख रुपये नकद व दो तमंचे बरामद किये है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलवार शाम को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोमवार यानी 19 दिसंबर को रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम कुछ चोर चुरा ले गए थे। मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस की 6 टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों की पहचान कर यूपी के सहारनपुर में डेरा डाला।
जहां पुलिस को आरोपियों के यूपी के सहारनपुर क्षेत्र के थाना गंगोह के होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने सहारनपुर में डेरा डालकर आरोपियों के पता लगाया और उनको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम समसपुर कला थाना सरसावा जिला सहारनपुर, यूपी निवासी नाजिम पुत्र कदीर, बेगी नाजर थाना गंगोह, सहारनपुर, यूपी निवासी तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान पुत्र आशिक अली और ग्राम शाहपुर चौकी दौलतपुर थाना गंगोह, सहारनपुर, यूपी निवासी शमशुद्दीन उर्फ शम्शु शामिल है।
वहीं घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना से पूर्व राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा व उत्तराखंड में इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विनोद जोशी, नवीन बुधानी, सुनील सुतेड़ी, मनोज जोशी, कपिल कम्बोज, देवेंद्र सामंत, दीपक जोशी, संतो ष देवरानी, कंचन पड़लिया, कांस्टेबल मुकेश कुमार, गजेंद्र गिरि, प्रेम सिंह कनवाल, रमेश पांण्डेय, अनिल अगारी, दीपक जोशी, कुलदीप सिंह महिला कांस्टेबल निधि, एसओजी प्रभारी भारत सिंह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार व खीम सिंह, कांस्टेबल प्रवीण गोस्वामी, नीरज भोज, भूपेंद्र सिंह, दीपक कठैत, विरेंद्र रावत, पंकज विनवाल, सीसीआर कैमरा प्रभारी राजीव शर्मा, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।
