बदायूं: इंजन में फंसी शॉल, धड़ से अलग हो गई मूकबधिर की गर्दन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मंगलवार को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव डडिया नगला में हुआ हादसा

DEMO IMAGE

बदायूं, अमृत विचार: इंजन से चलने वाली चारा मशीन के पटे में फंसकर मूक बधित किशोर की मौत हो गई। उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। अटेना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। 

थाना उसहैत क्षेत्र के गांव डडिया नगला निवासी सतेंद्र यादव खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनका 12 साल का बेटा प्रशांत उर्फ गोलू मूकबधिर था। मंगलवार को वह सतेंद्र यादव के घर के दरवाजे के पास लगी इंजन से चलने वाली मशीन से चारा काटा जा रहा था। इसी दौरान प्रशांत अपने गले में शॉल डालकर घर से निकले। शॉल चारा मशीन में फंस गई। 

चारा काट रहे लोग जब तक मशीन बंद करते इससे पहले ही प्रशांत की गर्दन पटे में फंसकर धड़ से अलग हो गई। परिवार में चीत्कार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर उसहैत पुलिस गांव पहुंची। शव का पंचनामा भरा। जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और अटेना गंगा घाट ले गए।

यह भी पढ़ें-  बदायूं: आजीवन कारावास की सजा के बाद नौ साल से चल रहा था फरार...एसओजी ने दबोचा, जानिए कौन है यह अपराधी?

संबंधित समाचार