Pakistan: सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 19 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में करीब छह लोगों की मौत हो गयी है और 19 लोग घायल हो गए हैं। बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी है।

बचाव कर्मियों ने बताया कि देश के दक्षिणी प्रांत सिंध के जमशोरो जिला में मंझंड शहर के पास सहवान सड़क पर मंगलवार रात दो वाहनों की आपस में भीषण टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 19 घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही, बचाव कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। 

मृतकों में एक बालिका और दो पुरुष हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य दुर्घटना में पूर्वी प्रांत पंजाब के हाफीजाबाद जिले में वजीराबाद सड़क पर एक कार और मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। दरअसल, मोटरसाइकिल चालक द्वारा बहुत तेज रफ्तार में एक रिक्शा को ओवरटेक करने के कारण यह भीषण दुर्घटना हुई। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan: नेशनल असेंबली की लाहौर सीट से नवाज शरीफ के नामांकन को मंजूरी

संबंधित समाचार