बरेली: प्रधानाध्यापक का फेसबुक पेज हैक, हैकर ने की अश्लील पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। हरुनगला स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक जाकिर नाइक का फेसबुक पर टीचिंग ट्रिक्स पेज को हैक कर उस पर अश्लील पोस्ट डाल दी। इसकी वजह से एक दिन में ही 22 हजार से अधिक फाॅलोवर्स भी कम हो गए हैं। प्रधानाध्यापक ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है।

प्रधानाध्यापक के मुताबिक वह बच्चों को पढ़ाने के लिए फेसबुक पेज माध्यम से जुड़े हुए हैं। इसमें करीब ढाई लाख फॉलोवर्स हैं और एक लाख से अधिक लाइक हैं। उनके पेज पर उनका नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है। इस पेज को मंगलवार को किसी ने हैक कर लिया। उनके पेज पर अश्लील सामग्री की पोस्ट शेयर कर दी।

जानकारी मिलने पर जब उन्होंने पेज खोला तो पता चला कि उन्हें एडमिन से हटा दिया है। पेज हैक होने की वजह से एक दिन में ही उनके करीब 22 हजार फॉलोवर्स जा चुके हैं। इससे पहले भी यह पेज पिछले साल जून में भी हैक हो गया था, जिसकी रिकवरी उन्हें एक साल बाद मिली थी।

यह भी पढ़ें- बरेली: विरोधी गुट आएगा ही नहीं जैसे दावों के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज

संबंधित समाचार