Auraiya Crime: ऑनलाइन गेम में हारा रुपये... घरवालों के डर से घर से हुआ फरार, ट्रेन से कटकर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में किशोर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।

औरैया में किशोर ऑनलाइन गेम में रुपये हार गया। घरवालों के डर से उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

औरैया, अमृत विचार। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थिति चडरऊआ फाटक के पास में रात्रि में एक किशोर का शव अप लाइन पर पड़ा होने की जानकारी ट्रैक मैन ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए कंट्रोल रूम से सभी थानों में गुमशुदा की पूछताछ की। जिस पर मृतक की शिनाख्त हो पाई।

बिधूना थाना क्षेत्र के बिजोरा गांव निवासी 17 वर्षीय आयुष शाक्य पुत्र हरिश्चंद्र बुधवार की दोपहर को अपने घर से रुरुगंज में एटीएम से पैसे निकालने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह वापस घर नहीं पहुचा। परिजनों के काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर रुरुगंज चौकी पुलिस को गुमशुदगी के लिए प्रर्थना पत्र दिया।

रात्रि लगभग 8:30 बजे दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित चडरऊआ फाटक से पाता स्टेशन की तरफ एक आज्ञात किशोर का शव पड़ा होने की सूचना ट्रैक मैन जय नारायण ने पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को दी। सूचना पर पहुची पाता चौकी पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस पास गांव में जानकारी की लेकिन कोई पता नही चल सका।

कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों में गुमशुदगी की जानकारी की गई तो रात्रि लगग एक बजे मृतक की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस ने बताया कि मृतक आयुष ऑनलाइन गेम खेलता था, जिसमे वह पैसे हार गया था, घर वालो के डर की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है। 

थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि मृतक रुरुगंज का रहने वाला है। जानकारी से पता चला है यह ऑनलाइन गेम खेलता था, जिसमे पैसे हार गया था। जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय ने आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की लगाई परेड, इस बात को लेकर हो गई नाराज

संबंधित समाचार