यूपी बोर्ड परीक्षा: जिले के 99 कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र
demo image
बदायूं, अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित है। परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी नहीं हो सकी है। बोर्ड की ओर से अनंतिम सूची जारी की गई है। इसमें 99 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जारी सूची में 11 स्कूलों के नाम हटाए गए हैं। 12 नए जोड़े गए हैं। 30 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई है। इनका निस्तारण बोर्ड से किया जाएगा।
बोर्ड की पहली जारी सूची में केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है। इस बार 99 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। पिछली बार 98 केंद्रों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता वाली जनपदीय समिति ने परीक्षा केंद्रों के लिए आई आपत्तियों का निस्तारण किया था। डीआईओएस ने 99 परीक्षा केंद्रों की सूची को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया था। वेबसाइट पर अपलोड परीक्षा केंद्रों को लेकर अब बोर्ड आपत्तियां मांगेगा। प्राप्त आपत्तियों को बोर्ड द्वारा स्वयं निस्तारित किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा।
विदित रहे कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। जो नौ मार्च तक जारी रहेगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64166 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 36,403 और इंटरमीडिएट में 27,763 पंजीकृत हैं। जिले में 99 परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड द्वारा जारी की गई है।
परीक्षा केंद्रों के लिए आखिरी बार बोर्ड ने स्वयं आपत्तियां मांगी है। आपत्तियों के लिए 30 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। आपत्तियां निस्तारित कर बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। जनवरी के पहले सप्ताह तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने की संभावना है।-डॉ प्रवेश कुमार, डीआईओएस
ये भी पढे़ं- बदायूं: सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी घायल
