छात्र पिटाई मामला : छात्र को बस से खींच कर पीटने वाले कांस्टेबिल ने सीओ के सामने मांगी माफी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। घर लौट रहे 12 वीं के छात्र को बस के अंदर से खींच कर उसकी पिटाई करने वाले कांस्टेबिल ने मामला तूल पकड़ता, इससे पहले ही सीओ सिटी के सामने अपनी गलती की माफी मांगी,तब जा कर जो हुआ,उस पर सुलहनामा लिख कर मिट्टी डाल दी गई। इसके लिए कछौना, बघौली और सुरसा की पुलिस को रात भर दौड़ लगानी पड़ी।

बात रविवार की है,बघौली चौराहे पर खड़ी बस में एक छात्र लाल रंग का बैग लिए हुए बैठा हुआ था। उसी बीच बघौली थाने में तैनात कांस्टेबिल वहां पहुंचा और छात्र के लाख मिन्नतें करने के बाद भी उसे बाहर खींच कर पिटाई करते हुए जीप में डाल लिया। इस मामले में सुरसा थाने के केहरमऊ पोस्ट पचकोहरा के हरिओम श्रीवास्तव ने एसपी से की शिकायत में कहा था कि उसका भाई कुलदीप श्रीवास्तव वासुदेव देवेंद्र सिंह इण्टर कालेज बर्रा धूमल बालामऊ में 12 वीं का छात्र है। 

शनिवार को उसने अपने सारे प्रेक्टिकल किए और रविवार को बस से वापस लौट रहा था। बस बघौली चौराहे पर रुकी,उसी बीच बघौली थाने में तैनात कांस्टेबिल उसे बस के अंदर से खींच कर पीटने लगा और जीप में डाल लिया। हरिओम का कहना था कि कांस्टेबिल जिस शख्स की तलाश में था,उसने भी लाल रंग का बैग ले रखा था। छात्र कुलदीप बार-बार अपने को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन कांस्टेबिल ने उसकी एक नहीं सुनी। शिकायत पर एसपी के एक्शन लेते ही पुलिस की गाड़ियां दौड़ लगाने लगी। हरिओम के मुताबिक मामले को किसी तरह मैनेज करने के लिए बघौली थाने के अलावा कछौना और सुरसा रात भर चक्कर लगाती रही। उसके बाद कांस्टेबिल पुलिस बस उसी शक में आरोपी कांस्टेबिल ने सीओ सिटी के सामने अपनी गलती मानी और माफी मांगी,तब कहीं बात मानी गई और सुलहनामा लिखा गया।

ये भी पढ़ें -BJP ने सेट किया टारगेट, लोकसभा चुनाव में 'अब की बार 400 के पार'

संबंधित समाचार