बदायूं: तालाब में मिला तीन दिन से लापता बच्चे का शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। थाना अलापुर क्षेत्र के गांव दियोरारा निवासी तीन साल का बेटा 24 दिसंबर को लापता हो गया था। परिजनों के तलाश करने पर उनका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को बच्चे का शव गांव के तालाब में मिला। परिवार में कोहराम मच गया। 

गांव दियोरारा निवासी हरीश चंद्र का तीन साल का बेटा रोहित उर्फ काका 24 दिसंबर को घर के बाहर खेलने गया था लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गांव में इधर-उधर तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। अगले दिन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की थी और तलाश शुरू की। 

बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के तालाब में बच्चे का शव उतराता देखा। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हरीश चंद्र और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी आ गई। शव को तालाब से बाहर निकाला गया। तो वह शव रोहित का निकला। परिवार में चीत्कार मच गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढे़ं- बदायूं: समय से पहले बंद हो जाएंगी चीनी मिलें, नहीं पहुंच रहा गन्ना

 

संबंधित समाचार