रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में लगी गोली, आरोपी अस्पताल में भर्ती
रामपुर,अमृत विचार। सिविल लाइन पुलिस ने चेकिंग के दौरान पैर में गोली मारकर एक गो तस्कर को पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उसी के चलते देर रात को पुलिस ने अजीतपुर क्षेत्र में ग्राम आगापुर से बिजईया रोड पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग की कर रही थी।
चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया, दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। जान से मारने की नियत से एक दम पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची।
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। गोली लगे बदमाश का नाम नन्हें पुत्र सैदा निवासी ग्राम चमरौआ थाना शहजादनगर है। आरोपी नन्हे पुत्र सैदा जनपद कुशीनगर से गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में डीन बने प्रो. इक्तेदार मोहम्मद खां
